Meri Kahania

Indian Bank ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी ये खास सुविधा

बैंक ने कहा कि SAATHI की पहल सभी केंद्रों पर हर रोज कम से कम चार घंटे के लिए फिक्स ब्रांचों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, जबकि बैंक अधिकारी बैंकिंग सर्विस का विस्तार करने के लिए ग्राहकों के उनके घर तक जाएंगे।

 | 
Indian Bank ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी ये खास सुविधा

 Meri Kahani, New Delhi इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए एक नई सुविधा को शुरु किया है। इस सुविधा में आईबी साथी नाम से पहले को शुरु किया गया है। इस पहल की शुरुआत इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO एस एल जैन ने की।

बैंक ने कहा कि SAATHI की पहल सभी केंद्रों पर हर रोज कम से कम चार घंटे के लिए फिक्स ब्रांचों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, जबकि बैंक अधिकारी बैंकिंग सर्विस का विस्तार करने के लिए ग्राहकों के उनके घर तक जाएंगे।

इसका क्या है उद्देश्य

वहीं बैंक ने कहा कि इंडियन बैंक की आईबी साथी स्कीम का उद्देश्य बिजनेस रूट के माध्यम से फाइनेंशियल क्षेत्र में ग्राहकों के लिए एक एकीकृत परिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है।

बैंक ग्राहकों को बुनियादी और वैल्यू एडेड दोनों प्रकार की पेशकशों को शामिल करते हुए सेवाएं की आसानी से डिलीवरी के द्वारा बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देना है।

बैंक रखेगा 5 हजार बैंकिंग संवाददाता

अपनी पहुंच का विस्तार करने और अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इंडियन बैंक ने मार्च 2024 तक करीब 5 हजार बैंकिग संवाददाताओं को तैनात करने की स्कीम बनाई है।

बैंक ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, बैंक के पास मौजूदा सयय में 10,750 बैंकिंग संवाददाता और 10 कॉर्पोरेट बिजनेस संवाददाता है। बैंक को उम्मीद है कि बैंकिंग करेस्पोडेंट की संख्या 15 हजार और कॉर्पोरेट बिजनेस करेस्पॉडेंट की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो जाएगी।

इंडियन बैंक के बारे में जानें

इंडिनयन बैंक 5 मार्च 1907 शुरु हुआ था। इंडियन बैंक का IPO 2007 में आया था और 2009 में ये इलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में मर्ज हो गई थी।

2022 में इंडियन बैंक अंंतराष्ट्रीय कारोबार 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। जबकि 2023 में ये आंकड़ा 10.95 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। बैंक का कारोबार 11 लाख करोड़ रुपये पार कर दिया गया है।


 


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended