Indian Railways: रेलवे ने दी खुशखबरी, सीनियर सिटीजन के किराए में छूट पर अपडेट

Meri Kahania, New Delhi:इतना ही नहीं रेल किराये में छूट का मुद्दा भी विपक्षी सांसदों ने संसद में उठाया. लेकिन अब सरकार ने इसे लेकर फैसला ले लिया है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, यात्रियों को रेल किराए में दी गई छूट बहाल नहीं की जाएगी.
मांग पर विचार के बाद निर्णय
खबर में बताया गया कि कई संगठनों और समितियों ने लोगों की मांग पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया है. इसके बाद रेलवे की ओर से फैसला लिया गया कि कुछ विशेष मामलों को छोड़कर किसी भी यात्री को रेलवे किराए में छूट नहीं दी जाएगी.
छूट बहाल नहीं करने के पीछे रेलवे का तर्क है कि किराये में सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी. लेकिन अतिरिक्त छूट देना संभव नहीं होगा.
55 रुपये में 100 टिकट
हाल ही में रेल मंत्री ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि रेलवे यात्रियों को 100 रुपये का टिकट 55 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा था कि रेलवे पहले से ही सब्सिडी वाले टिकट दे रहा है.
इसके बाद यह साफ हो गया है कि वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य श्रेणियों को 2020 से पहले दी जाने वाली रियायतें भविष्य में भी शुरू नहीं की जाएंगी. कोरोना से पहले मार्च 2020 तक 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को किराये में छूट दी जाती थी.
रेलवे ने यह छूट 2020 से बंद कर दी थी। इस पर संसदीय समितियों, विभिन्न संगठनों और सांसदों ने छूट बहाल करने की सिफारिश की थी।
हालांकि, रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि कुछ गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि से पीड़ित यात्रियों को किराये में छूट मिलती रहेगी। रेलवे का कहना है कि आने वाले समय में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
जैसे बुजुर्गों और महिलाओं को बिना अतिरिक्त किराया चुकाए प्राथमिकता के आधार पर निचली बर्थ मिलेगी।