Meri Kahania

Inflation Update : घर बनाना अब पड़ सकता हैं महंगा, सीमेंट की कीमतों में हो रही हैं बढ़ोत्तरी

Inflation Update : रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया है कि पिछले दो तीन महीनों में सीमेंट की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब सीमेंट को पहले के भाव पर बेचना अब मुश्किल हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों के लिए घर बनाना पहले से भी अधिक ज्यादा महंगा हो जाएगा। आइे जानते हैं अस खबर में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के बारे में...
 | 
अब घर बनाना  पड़ सकता हैं महंगा, सीमेंट की कीमतों में हो रही हैं बढ़ोत्तरी
Meri Kahani, New Delhi : आपकी जानकारी के लिए बता दें, की यह महीना देश में सीमेंट की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति बोरी का इजाफा देखने को मिल सकता है। रूस-यूक्रेन संकट से बढ़ रही लागत के बोझ को कंपनियां अब ग्राहकों पर डालने के लिए तैयार हैं। लोगों के लिए घर बनाना पहले से अधिक महंगा हो जाएगा। 

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि सीमेंट का मूल्य पिछले एक वर्ष में 390 रुपये प्रति बोरी पर पहुंच गया है। इसकी लागत 415 से 435 रुपये हो सकती है। ऊर्जा और ईंधन की खपत भी बढ़ी है। सड़कें सीमेंट का लगभग 50% ढोते हैं।

मूल्य 70-75 रुपये बढ़ा 

क्रिसिल ने बताया कि वित्तवर्ष 2022–223 की पहली छमाही में सीमेंट की मांग में सालाना आधार पर 20% का इजाफा हुआ है। लेकिन दूसरी छमाही में बेमौसम बारिश से सीमेंट की मांग कम होने लगी, साथ ही बालू और कर्मचारियों की कमी होने लगी। 

सीमेंट कंपनियों ने बताया कि पिछले दो से तीन महीने में सीमेंट बनाने की लागत 70-75 रुपये प्रति बोरी बढ़ गई है। ऐसे में सीमेंट को पहले के भाव पर बेचना अब मुश्किल हो रहा है।

घर बनाने की लागत 20% बढ़ी 

मकानों में इस्तेमाल होने वाले छड़, ईंट और टाइल्स की कीमतें पहले से ही बढ़ गई हैं। इससे घर बनाने की लागत 15 से 20 प्रतिशत बढ़ी है। सीमेंट की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाएगी।

दिसंबर से अब तक लोहे की कीमत 20,000 रुपये प्रति टन बढ़ी है। मार्च 2022 से अप्रैल 2023 तक सीमेंट की कीमत लगभग 60% बढ़ गई है।  

इसके अलावा, इस समय डीजल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। मार्च के मध्य से देश में डीजल की खुदरा कीमतों में चौबीस बार में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

सस्ते घरों की मांग और दूसरे-तीसरे स्तर के शहरों से इन्फ्रा की मांग के कारण सीमेंट की मांग आने वाले समय में 5 से 7 फीसदी पर स्थिर रह सकती है। निर्माण लागत बढ़ने से मांग भी प्रभावित होगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended