Meri Kahania

IRCTC: कितने घंटे पहले कैंसिल करा सकते हैं कन्फर्म टिकट और कितना मिलेगा रिफंड

IRCTC: अगर आप रेलवे से कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और काफी बार अपने प्लान को किसी कारण वश बदलना पड़ता है। ऐसे में हमें रेलवे की टिकट की कैंसिल करना होता है। इस वजह से कैंसिलेशन चार्ज का भी पेमेंट करना होता है।
 | 
IRCTC: कितने घंटे पहले कैंसिल करा सकते हैं कन्फर्म टिकट और कितना मिलेगा रिफंड

Meri Kahania, New Delhi: ये चार्ज ट्रेन के रवाना होने से कितनी देर पहले कैंसिल करना होता है। इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। रेलवे में टिकट कैंसिल में दो कैटेगरी होती है। इसमें पहला चार्ट बनाने से पहले और दूसरा चार्ट बनने के बाद इसी से फिक्स होता है कि आपको कितना रिफंड मिलेगा।

  • 48 घंटे से पहले टिकट कैसिंल करने पर कितना लगेगा चार्ज
  • बता दें एसी फर्स्ट क्लास और एक्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये
  • एसी 2 टियर फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये
  • एसी 3 टियर फर्स्ट चेयर कार एसी 3 इकोनॉमी 180 रुपये है।
  • स्लपर क्लास के लिए 60 रुपये लगते हैं।

ट्रेन के जाने से पहले 48 घंटे से लेकर 12 घंटे से कम 

वहीं कंफर्म टिकट को ट्रेन के जाने से पहले 48 घंटे से लेकर 12 घंटे तक का कैंसिल किया जाता है तो ट्रेन के कुल चार्ज का 25 फीसदी और मिनिमम तय फ्लैट रेट जो कि काफी हो चार्ज किया जाता है वहीं 12 घंटे से कम समय में चार्ज बनने से ठीक पहले कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी रिफंड मिलता है।

टिकट कैंसिलेशन चार्ज का चार्ट

अगर चार्ट बन गया है तो कंफर्म टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसे यूजर्स को ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना होगा और IRCTC के द्वारा अपने रिफंड केस को ट्रैक करना होगा।

IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले TDR फाइल नहीं किया जाता है तो कंफर्म टिकट पर किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended