Meri Kahania

love story: लड़का शादी के लिए देखने गया था लड़की, सास पर आया दिल

यह घटना 25 मार्च को मालदा के गजोल थाना क्षेत्र करकच पंचायत के इचाहार गांव में हुई थी. महिला के पति गजोल ने अपनी पत्नी को कई जगह पर तलाश किया. मगर, उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. गजोल का कहना है कि उसकी बेटी शादी के योग्य है. मैं उसके लिए वर तलाश रहा था. 

 | 
शादी के लिए लड़की देखने आया था लड़का, सास आ गई पसंद

Meri Kahani, New Delhi पश्चिम बंगाल के मालदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शादी के लिए लड़की देखने गया था. उसकी जमकर खातिरदारी हुई. मगर, युवक को लड़की पसंद नहीं आई. इस दौरान बेटी की देख-रेख कर रही उसकी मां पर लड़के का दिल आ गया. 

बाद में वह लड़की की मां को लेकर भाग गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला के पति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.  

25 मार्च को फरार हुई थी शादीशुदा महिला

यह घटना 25 मार्च को मालदा के गजोल थाना क्षेत्र करकच पंचायत के इचाहार गांव में हुई थी. महिला के पति गजोल ने अपनी पत्नी को कई जगह पर तलाश किया. मगर, उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. गजोल का कहना है कि उसकी बेटी शादी के योग्य है. मैं उसके लिए वर तलाश रहा था. 

25 मार्च को एक युवक शादी के लिए बेटी देखने आया. मगर, वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया. मगर, जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, चिंता बढ़ रही है. लड़की की मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. 

तीन बच्चों को छोड़कर भागी महिला

परिजनों का कहना है कि महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर बेटी देखने आए युवक के साथ फरार हो गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार सकते में है. स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है. गजोल अपनी पत्नी की फोटो लेकर इधर-उधर भटक रहा है. 

महिला को ढूंढने में जुटी पुलिस 

पुलिस का कहना है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला को  ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी. 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended