Meri Kahania

छठ से पहले हुआ रसोई गैस सिलेंडर सस्ता, आज से नई दर लागू

LPG Cylinder Price: छठ महापर्व से पहले LPG सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 16 नवंबर से दिल्ली समेत 4 महानगरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है।
 | 
छठ से पहले हुआ रसोई गैस सिलेंडर सस्ता, आज से नई दर लागू

Meri Kahania, New Delhi: ये कटौती 57.50 रुपये तक की हुई है। आपको बता दें कि यह LPG सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। यह LPG सिलेंडर होटल, रेस्तरां आदि में इस्तेमाल होता है।

  • किस शहर में कितनी कीमत दिल्ली: 1775.50 रुपये कोलकाता: 1885.50 रुपये मुंबई: 1728 रुपये चेन्नई: 1942 रुपये
  • एक नवंबर को थी कितनी कीमत दिल्ली: 1833 रुपये कोलकाता: 1943 रुपये मुंबई: 1785.50 रुपये चेन्नई: 1999.50 रुपये

बता दें कि 1 नवंबर की शुरुआत में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने चार महानगरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर में बेचे जाने वाले कॉमर्शियल एलपीजी की खुदरा कीमतों को 101.5 रुपये तक संशोधित किया था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended