MP Railway: अब मध्य प्रदेश में बिछाई जाएगी तीन रेलवे लाइन, 2014 करोड़ का बजट हुआ पास
Meri Kahania

MP Railway: अब मध्य प्रदेश में बिछाई जाएगी तीन रेलवे लाइन, 2014 करोड़ का बजट हुआ पास

सरकार ने एमपी वासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने मध्य प्रदेश में में तीन जगहों पर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। सरकार ने योजना शुरु की हुई है जिसका नाम अमृत भारत स्टेशन योजना है। इस योजना के तहत कई स्टेशनों का विकास किया जाएगा। 
 
मध्य प्रदेश में बिछाई जाएगी तीन रेलवे लाइन

Meri Kahani, New Delhi  ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 80 स्टेशनों को री-डेवलपमेंट कैटेगरी में रखा गया है।

बता दें कि रेलवे देशभर में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत एक हजार से अधिक महत्वपूर्ण छोटे स्टेशनों का अपग्रेडेशन और नवीनीकरण किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में जिन 80 स्टेशनों के विकास किया जाएगा, वे 4 रेलवे जोर के अंतर्गत आते हैं। इनमें नाॅर्थ सेंट्रल रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे शामिल हैं।

भोपाल मंडल ने की 15 स्टेशनों के विकास की तैयारी

भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा, जिसमे हरदा, खिरकिया,

बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ व शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

ये होंगी सुविधाएं

-यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म मिलेंगे।

-उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड।

-यात्रियों के लिए डेडिकेटेड (समर्पित) पैदल मार्ग रहेंगे।

-सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र रहेंगे।

-बेहतर प्रकाश व्यवस्थाओं पर होगा फोकस।

-दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं।

-विभिन्न प्रतीक्षालय को क्लब करने की तैयारी।

-कैफेटेरिया और खुदरा सुविधाएं।

-MP के इन जिलों से गुजरेगी 342 किमी लंबी नई रेल लाइन, 514.40 करोड़ रुपये हुए जारी

नई रेलवे लाइन पर खर्च होंगे 2,014 करोड़

नई रेल लाइनों का निर्माण के लिए 2,014 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें ललितपुर-सिंगरौली के लिए 700 करोड़, रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन 800 करोड़ और

इंदौर-जबलपुर नई लाइन के लिए 514.40 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल शामिल हैं। इससे पहले साल 2022-23 के लिए 4646.70 करोड़ रुपए ज़ोन को प्राप्त हुए थे।

कहां कितने होंगे खर्च

-रेल लाइन के दोहरीकरण एवं तिहरीकरण पर 1521.30 करोड़।

-ट्रैफिक फेसिलिटीस पर 114.71 करोड़।

-रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्राॅसिंग) पर 18.74 करोड़।

-रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) पर 574.03 करोड़।

-ट्रैक रिन्यूवल पर 1090 करोड़।

-ब्रिज और टनल वर्क पर 100 करोड़।

-सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन पर 207.10 करोड़।

-इलेक्ट्रिकल वर्क पर 106.07 करोड़।

-कस्टमर एमेनिटीज पर 250.10 करोड़।

-नई लाइनों का निर्माण पर 2014 करोड़।

-अन्य योजनाओं पर 2878.25 करोड़।

-इटारसी नाॅर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर औऱ फ्लाई ओवर यार्ड रिमोडलिंग पर 15 करोड़।

-मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल व हाउबाग स्टेशन कोचिंग कॉम्प्लेक्स पर 15 करोड़।

-अन्य ट्रैफिक सुविधाओं के लिए 84.71 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, इसके बाद बैंक की नहीं होगी जिम्मेदारी

किस रेलवे लाइन को कितने रुपए

लाइन किमी. रुपए (करोड़ में)

-ललितपुर-सिंगरौली 541 700

-रामगंजमंडी-भोपाल 262 800

-इंदौर-जबलपुर। 342 514.40

-बुदनी-बरखेड़ा 33 50

-कटनी-सिंगरौली 261 400

-बीना-कटनी 279 565

-सतना-रीवा 50 55

-कटनी ग्रेड सेपरेटर 21.5 300

-पवारखेड़ा-जुझारपुर 16 50

-अन्य लाइन। - 101.30
 

WhatsApp Group Join Now