MP Weather : मध्य प्रदेश में 6 मई तक मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Meri Kahania

MP Weather : मध्य प्रदेश में 6 मई तक मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है। काफी समय के बाद अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की अकांक्षा जताई जा रही है। कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 
 
6 मई तक मूसलाधार बारिश के आसार

Meri Kahani, New Delhi  मध्यप्रदेश में अभी मौसम में कोई खासा बदलाव होने ही उम्मीद कम बताई जा रही है। हाल ही की परिस्थितियों को देखते हुए अगले आने वाले दिनों में भी

एमपी में गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

राजधानी भोपाल में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, आज भी इसके आस पास रहने की संभावना है।

बुधवार को सतना, गुना और रायसने में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा भोपाल में दिन भर ठंडी हवाओं के साथ बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इंदौर, रायसेन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, बैतूल, गुना, दतिया, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, कटनी उमरिया दमोह में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

वहीं जबलपुर संभाग के जिलों के अलावा सागर, रीवा ,शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग, चंबल, उज्जैन ,ग्वालियर और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है की 5 या 6 मई तक ऐसे ही मौसम रहेगा। 6 मई तक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं।

WhatsApp Group Join Now