Meri Kahania

Noida से Greater Noida के बीच खत्म होगा ट्राफिक जाम, NHAI तैयार कर रहा नया एलिवेटेड रोड

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। एनएचएआई द्वारा नए एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते है क्या है पूरा अपडेट
 | 
Noida से Greater Noida के बीच खत्म होगा ट्राफिक जाम, NHAI तैयार कर रहा नया एलिवेटेड रोड
Meri Kahania: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Noida Greater Noida News: अगर आप भी अक्‍सर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, दोनों शहरों को जोड़ने के ल‍िए नया एक्सप्रेसवे बनाने की कवायद शुरू हुई है. इस प्‍लान‍िंग को अमलीजामा पहनाने की तैयारी एनएचएआई (NHAI) ने की है और नोएडा अथॉरिटी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर देनी है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा को नए रास्‍ते से जोड़ने के दो व‍िकल्‍प रखे गए हैं. पहला यमुना पुश्ता रोड के ऊपर से एलिवेटेड रोड बनाया जाए.

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे द‍िल्‍ली-नोएडा

एनएचआई (NHAI) की तरफ से इस एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी की जा रही है. इसका मकसद आने वाले समय में शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से द‍िल्‍ली और नोएडा को सीधे जोड़ने का है. इस पर एनएचएआई ने नोएडा, ग्रेनो और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरे रास्‍ते का व‍िकल्‍प यह भी है क‍ि नोएडा से ग्रेनो के बीच मौजूदा एक्सप्रेसवे की चौड़ाई बढ़ाई जाए. लेक‍िन इसके ल‍िए जमीन उपलब्ध नहीं है.

बनाने में सरकार खर्च करेगी बड़ा पैसा
इसका एक और व‍िकल्‍प यह है क‍ि यमुना किनारे सेक्टर-94 से शुरू होने वाले पुश्ता रोड का चौड़ीकरण करके एक्सप्रेस-वे बनया जाए. यहां पर गई गांवों भी जमीन है, ज‍िससे एक्सप्रेस-वे बनाने में आसानी होगी. नए एक्सप्रेसवे को तैयार करने में लगने वाली लागत बड़ा हिस्सा सरकार की तरफ से द‍िया जाएगा. बाकी का हिस्सा तीनों अथॉर‍िटी की तरफ से ल‍िया जाएगा.


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended