Meri Kahania

Nirahua Romance Video: मचाया ग़दर जब निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जमकर किया चूमा

मशहूर भोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आए दिन अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दिनेश लाल यादव के गाने आए दिन ट्रेंडिंग में रहते हैं.
 | 
Nirahua Romance Video: मचाया ग़दर जब निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जमकर किया चूमा 

Meri Kahania, New Delhi: इतना ही नहीं उनके गाने चाहे नए हों या पुराने यूट्यूब पर हमेशा वायरल होते रहते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी स्क्रीन पर आते हैं दर्शकों के बीच धमाल मच जाता है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. उनका एक पुराना भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है,

जिसका टाइटल है 'बतावा गोरी कबले रजाई से ताकि'। गाने में निरहुआ कड़कड़ाती ठंड से परेशान हैं तो वहीं आम्रपाली दुबे काम के बोझ से परेशान हैं.

आप देख सकते हैं गाने में निरहुआ और आम्रपाली कभी बंद कमरे में तो कभी घर के आंगन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'राजा बाबू' का गाना 'बतावा गोरी कबले रजाई में से तकी' एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

इस गाने को कल्पना और निरहुआ ने मिलकर गाया है. जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को वेब म्यूजिक पर अपलोड किया गया है। यहां देखें निरहुआ का पूरा वीडियो...

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended