OPS: यूपी के इन शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, विभाग ने दी जानकारी

केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2004 जबकि उत्तर प्रदेश ने एक अप्रैल 2005 से एनपीएस लागू किया था। पिछले साल 28 जुलाई को तत्कालीन केंद्रीय विधि मंत्री किरन रिजुजू ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में एक जनवरी 2004 के पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं।
उसके बाद कई राज्यों ने भी ऐसे कर्मचारियों को लाभ दिया। लेकिन उत्तर प्रदेश में यह मामला लंबित रहा। इस दायरे में आने वाले कर्मचारी पूर्व में पुरानी पेंशन के लिए कई बार कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी व एकजुट के संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव का कहना है कि ऐसा होने पर प्रदेश के 4512 एडेड कॉलेजों में टीजीटी 2002, 2003 व 2004 के माध्यम से नियुक्त तकरीबन दस हजार शिक्षकों के अलावा परिषदीय शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा।