Meri Kahania

Pawan Singh और Arshiya Arshi कर रहे बारिश में रोमांस, मोहोल किया गरम

भोजपुरी सिनेमा के रिकॉर्ड मशीन कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग में भी कमाल करते हैं. हाल के दिनों में वह आए दिन अपने नए म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं.
 | 
Pawan Singh और Arshiya Arshi कर रहे बारिश में रोमांस, मोहोल किया गरम 

Meri Kahania, New Delhi: उनका नया गाना 'सबर करा हो' रिलीज हो गया है, जिसे उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर प्रियंका सिंह के साथ गाया है.

नए भोजपुरी गाने में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया Arshi के साथ नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रिकॉर्ड मशीन का यह गाना उनकी आने वाली फिल्म बॉस का है,

जिसे 6 दिसंबर 2021 यानी आज सुबह एंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है. 'सबर करा हो' गाने में जहां पवन और प्रियंका अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस अर्शिया अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही हैं.

खबर लिखे जाने तक भोजपुरी फिल्म बॉस के इस गाने को लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बॉस में पवन सिंह और अर्शिया के अलावा महेश मांजरेकर, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, संजय वर्मा और अमित शुक्ला अहम भूमिका में नजर आएंगे। प्रेम रॉय द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अरविंद चौबे कर रहे हैं।

इससे पहले पवन ने यूट्यूब पर 'धन धुंआ हो जाई' रिलीज किया था जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें पवन सिंह का जलवा और रुतबा नजर आ रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में हर बार उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

बहुत जल्द पवन सिंह मशहूर सिंगर कुमार शानू और अलका याग्निक का मशहूर गाना तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर सिंह ने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended