Meri Kahania

PM Kisan Scheme: किसानों को दी मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी

छठ पूजा से पहले मोदी सरकार ने क‍िसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. 15 नवंबर को पीएम मोदी ने डीबीटी के जर‍िये क‍िसानों के खाते में 15वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िये थे.
 | 
PM Kisan Scheme: किसानों को दी मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी

Meri Kahania, New Delhi: अब सरकार की तरफ से क‍िसानों को प‍िछली रुकी हुई क‍िस्‍तों का भी भुगतान क‍िया जा रहा है. दरअसल, केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण ज‍िन क‍िसानों के खाते में 13वीं और 14वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं आया था. अब सरकार उनके अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर कर रही है. इस तरह क‍िसानों के खाते में एक साथ 6000 रुपये आ रहे हैं।

छठ पूजा से पहले क‍िसान हुए खुश

ऐसे कई क‍िसान हैं ज‍िनके खातों में 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तें ग‍िर रही हैं. ज‍िन क‍िसानों को तीन क‍िस्‍तें भेजी जा रही हैं उनकी प‍िछले दो क‍िस्‍तें डॉक्‍यूमेंटेशन पूरा नहीं होने के कारण रुकी पड़ी थीं.

अब जब छठ पूजा से पहले क‍िसानों के खाते में पैसा आ रहा है तो उनकी खुशी का ठ‍िकाना नहीं है. पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोज‍ित कार्यक्रम के दौरान 15 नवंबर को 8 करोड़ किसानों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी. इसके बाद क‍िसानों के खाते में 16 और 17 नवंबर को 2000-2000 रुपये आ गए।

कुछ क‍िसानों के खाते में 4000 रुपये आए

दो-दो हजार की तीन क‍िश्‍तों के मैसेज आने पर पहले तो इसको लेकर क‍िसान यकीन नहीं कर पाएं. लेक‍िन बाद में जब अकाउंट चेक क‍िया तो खाते में 6000 रुपये देखकर वे हैरान रह गए. वहीं कुछ क‍िसानों को कहना है क‍ि उनके खाते में इस बार 4000 रुपये आए हैं.

ज‍िन क‍िसानों की 14वीं क‍िस्‍त रुकी हुई थी, उन्‍हें सरकार की तरफ से इस बार 4000 रुपये द‍िये गए थे. सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 14 किस्तों में पहले ही 2.62 लाख करोड़ से ज्‍यादा का भुगतान किया जा चुका है।

अगर आपको इस बार 2000 रुपये की क‍िस्‍त नहीं म‍िली है तो आप पीएम-किसान हेल्पडेस्क के जर‍िये शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर - 011-24300606 और 155261 या टोल-फ्री नंबर 18001155266, शिकायत दर्ज करा सकते ळैं. आप अपनी श‍िकायत के ल‍िए pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर भी ई-मेल कर सकते हैं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended