Meri Kahania

PM Kisan Yojana: किसानों को 15वीं किस्त की मिली खुशखबरी, जान ले ये अपडेट

जिस तरह से राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाती हैं, ठीक वैसे ही केंद्र सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है।
 | 
PM Kisan Yojana: किसानों को 15वीं किस्त की मिली खुशखबरी, जान ले ये अपडेट 

Meri Kahania, New Delhi:  जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना में लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।

इसी कड़ी में इस बार 15वीं किस्त रिलीज होनी है, जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले 14 किस्त जारी हो चुकी हैं, लेकिन 15वीं किस्त भी उन किसानों को ही मिल पाएगी जिनके सभी काम पूरे हैं और जो पात्र हैं।

तो चलिए जानते हैं 15वीं किस्त कब आ सकती है और किन किसानों की ये किस्त अटक सकती है। 

सरकार ने अभी 15वीं किस्त रिलीज होने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली से पहले ये किस्त जारी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को सरकार की तरफ से ये दिवाली का तोहफा हो सकता है।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त:-

पहले किसान -
शायद आप न जानते हों पर कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी 15वीं किस्त अटक सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ई-केवाईसी का न होना। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप भी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

दूसरे किसान -
ऐसे किसानों की भी किस्त अटक सकती है, जिन्होंने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द करवा लें। वरना आप 15वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

तीसरे किसान -
अगर किस्त का लाभ लेना है, तो आपको अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को भी लिंक करवाना जरूरी है। किसी कारण अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आपकी भी किस्त अटक सकती है। इसलिए इस काम को तुरंत करवा लें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended