Meri Kahania

होटल में पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

होटल में अनैतिक काम होने के मामले हर रोज बढ रहे है. इसी तरह से बिहार के बक्सर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारा तो अंदर से 40 से अधिक प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले. उन सभी तको पुलिस अपने साथ थाने में ले गई.
 | 
 शर्म नहीं आते ये काम करते हुए...

Meri Kahani,New Delhi इनमें यूपी के युवक-युवती भी शामिल हैं। पुलिस सभी को अपने साथ लेकर थाना चली गई। वहीं होटल मालिक और मैनेजर छापेमारी के दौरान भाग निकले। हालांकि पुलिस जांच के बाद होटलों को सीज किए जाने की बात भी। 

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिले के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि बक्सर के होटलों में शराब का धंधा चल रहा है। इसके बाद सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र और एसडीपीओ गोरख राम जवानों के साथ इसी टोह में स्टेशन के पास स्थित होटलों में पहुंच गए।

लेकिन, वहां कुछ होटलों में कमरों के भीतर का मंजर देख सभी भौंचक रह गए। शराब कहीं नहीं मिली, लेकिन होटल वैष्णवी, होटल पाराडाइज इन और होटल अनीता के विभिन्न अलग-अलग कमरों से 21 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। 

शराब ढूंढने पहुंची पुलिस को तब पता चला कि यहां होटलों में शराब नहीं शबाब का धंधा चल रहा है। खैर, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। वहीं, छापेमारी के दौरान होटलों के मालिक और मैनेजर भाग निकले। पुलिस उन सभी गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल छापेमारी कर रही है।


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended