Meri Kahania

रेलवे सस्ते में कराएगा महाकाल समेत इन जगहों के दर्शन, जानें पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

रेलवे के इस पैकेज में आपको घूमने के साथ ही रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी मिलेगी. यह सभी व्यवस्था रेलवे की तरफ से ही होगी. IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 

 | 
रेलवे सस्ते में कराएगा महाकाल समेत इन जगहों के दर्शन

Meri Kahani, New Delhi रेलवे (railways) की तरफ से यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज निकाला गया है, जिसमें आप मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) घूमना का मजा ले सकते हैं. इसमें आप ज्योर्तिलिंग के दर्शन के साथ ही इंदौर (Indore) घूमने का भी मजा ले सकते हैं.

रेलवे के इस पैकेज में आपको घूमने के साथ ही रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी मिलेगी. यह सभी व्यवस्था रेलवे की तरफ से ही होगी. IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 

क्या है टूर पैकेज की डिटेल्स?

इस टूर पैकेज का नाम SPIRITUAL MADHYA PRADESH EX PUNE है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा. इसमें आपको रेलवे की तरफ से इंदौर, महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में आप प्रत्येक गुरुवार को सफर कर सकते हैं. 

किस ट्रेन में कर सकते हैं सफर

आपको बता दें प्रत्यके गुरुवार को आपको पुणे को ट्रेन नंबर 22943 के 15.25 बजे है. इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को यात्री इंदौर से ट्रेन नंबर 22944 में 08.30 बजे सफर कर सकते हैं. 

कितना आएगा खर्च?

इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें आपको थर्ड एसी (कंफर्ट क्लास) में सफर करने का मौका मिलेगा. इसमें सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 35100 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा डबल शेयरिंग का किराया 21300 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, ट्रिपल शेयरिंग का किराया 17100 रुपये प्रति व्यक्ति है. 

बच्चों का कितना लगेगा किराया?

अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 15100 रुपये प्रति चाइल्ड है. वहीं, चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 14500 रुपये प्रति चाइल्ड रहेगा. 

पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-

>> यात्रियों को 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिलेगी.
>> इसके अलावा यात्रियों को इंदौर, ओंकारेश्वर और उज्जैन में रहने के लिए होटल मिलेगा. 
>> थर्ड एसी ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. 
>> रोड ट्रांसपोर्ट के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी. 

यहां से लें पैकेज की अधिक जानकारी 

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/WMR144 पर विजिट कर सकते हैं. 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended