Delhi, NCR और Haryana में अगले 3 घंटे में होने वाली है बारिश और गिरेंगे ओले, IMD  की देखें ये रिपोर्ट
Meri Kahania

Delhi, NCR और Haryana में अगले 3 घंटे में होने वाली है बारिश और गिरेंगे ओले, IMD  की देखें ये रिपोर्ट

मौसम विभाग ने इन हरियाणा समेत 2 राज्यों में अर्लट जारी किया है। कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अंधेरें के साख बारिश औक कई राज्यों में ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे है। 
 
अगले 3 घंटे में होने वाली है बारिश और गिरेंगे ओले

Meri Kahani, New Delhi  भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लू का दौर फिलहाल थम गया है। मौसम विभाग ने 26 मई तक दिल्ली सहित

कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बुधवार की शाम से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम सामान्य नजर आया। हल्की हवाएं सुबह के वक्त भी चल रही थीं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, लगभग पूरे देश में लू का प्रकोप थम गया है।

अब तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा

गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश होने की उम्मीद नहीं है पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानी ने कहा कि महीने के अंत तक अधिकतम तापान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है।

दिल्ली में इस साल पहले ही 60.4 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार होने का अनुमान है। आज दिल्ली की हवा सुबह के वक्त मध्यम श्रेणी में रही। 

उधर, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में एक

दिन पहले की तुलना में अधिकतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग

हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। अनुमान जताया गया है कि आंधी और बारिश दोपहर बाद या फिर रात के वक्त होगी। 

प्रदूषण से भी राहत मिली

मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली वालों को गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 के अंक पर रहा।

पारा 38 डिग्री पर रहेगा

दिल्ली वालों के लिए राहत की बात यह है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले चार-पांच दिन रहने वाला है। वातावरण में बनने वाली नमी से 30 मई तक अधिकतम तापमान के 38 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है।

WhatsApp Group Join Now