Meri Kahania

Rani Chatterjee ने सहेलियों से की पति की शिकायत बोली रात को

रानी चटर्जी की खूबसूरती और उनकी अदाओं के तो हम सभी कायल हैं। आपने 2017 में रिलीज उनकी फिल्‍म 'गुंडे हैं हम' का गाना 'रतिया में मन करता...' नहीं देखा है, तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। इस गाने में एक्ट्रेस अपनी सहलियों से अपने पति की शिकायत करती हुई नजर आ रही है ।
 | 
Rani Chatterjee ने सहेलियों से की पति की शिकायत बोली रात को 

Meri Kahania: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, भोजपुरी सिनेमा की 'क्‍वीन' रानी चटर्जी, इंडस्‍ट्री की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं जिन्‍हें अपनी फिल्‍म में किसी हीरो की जरूरत नहीं होती। साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से डेब्‍यू करने वाली रानी चटर्जी ने वो स्‍टारडम देखा है, जो आज के किसी भी स्‍टार को नहीं मिल सकता। पर्दे पर रानी चटर्जी की एक झलक दर्शकों को दीवाना बना देती है। वह खुद एक्‍शन भी करती हैं और रोमांस भी। साल 2017 में रानी चटर्जी की एक फिल्‍म आई थी 'गुंडे हैं हम', इस फिल्‍म में भी रानी के अवतार को खूब पसंद किया गया। खासकर इसके एक गीत 'रत‍िया में मन करताs' पर आज भी फैंस दिल हार जाते हैं।

करियर की समस्या, या हो शादी की चिंता, बस एक कॉल में मिलेगा संपूर्ण निदान

बलकर सिंह बाली के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'गुंडे हैं हम' में रानी चटर्जी के साथ कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, अंजना सिंह, प्रज्ञा तिवारी, विवधा कीर्त जैसे मंझे हुए एक्‍टर्स थे। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जबकि इसके गानों को तब से लेकर अब तक खूब प्‍यार मिल रहा है।

हम यहां रानी चटर्जी के जिस गाने 'रतिया में मन करताs' की बात कर रहे हैं, वह जितना चुटीला है उतना ही मजेदार भी। फिल्‍म में गाने का सीक्‍वेंस ऐसा है कि रानी चटर्जी अपनी सहेलियों से पिया के प्‍यार की बातें कर रही हैं। वह थोड़ी श‍िकायत भरे लहजे में कहती हैं, 'रतिया में मन करताs... सेजिया पे धड़के छतिया।' फिल्‍म की कहानी में बचपन के दोस्त अजीत और रंजीत हैं, जो बड़े होकर एक-दूसरे के सपोर्ट से पटना पर राज करना चाहते हैं। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है, जब बलदेव उनके बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करता है।

24 घंटे में ही पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, बवाल है 'हाय हो दादा कईसन पियवा के चरितर बा'

रानी चटर्जी ने इस गाने में लहंगा-चोली में खूब डांस किया है। इस बेहद खूबसूरत भोजपुरी गीत को सरोधी बोरा ने गाया है, जबकि गीतकार श्‍याम देहाती हैं। म्‍यूजिक भी श्‍याम देहाती ने ही कम्‍पोज किया है। यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो को 'भोजपुरी फिल्‍म‍िस्‍तान' नाम के चैनल ने 2019 में अपलोड किया, जिसे खबर लिखे जाने तक 8.5 म‍िलियन यानी 85 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended