RBI Guidelines: 500 रुपये के पुराने नोट को लेकर RBI ने बना दिया ये नियम, बैंकों को दिए ये आदेश
Meri Kahania

RBI Guidelines: 500 रुपये के पुराने नोट को लेकर RBI ने बना दिया ये नियम, बैंकों को दिए ये आदेश

RBI Rule On 500 Rupee: आरबीआई ने 500 रूपये के नोट को लेकर एक नियम जारी किया है। जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। क्योंकि जिन लोगों के पास कटे फटे नोट है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला...
 
500 रुपये के पुराने नोट को लेकर RBI ने बना दिया ये नियम, बैंकों को दिए ये आदेश

Meri Kahani, New Delhi अगर आपके पास 500 रुपये के दो नोट हैं और दोनों का सीरियल नंबर एक ही है, तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे. इसको लेकर आरबीआई का क्या नहीं है.

कई बार ऐसा होता है कि एटीएम (ATM) से पैसे निकालते समय भी कटे-फटे या पुराने नोट मिल जाते हैं. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके आप आरबीआई गाइडलाइन जरूर देख लें. इससे आपकी समस्या भी हल हो जाएगी और आपकी मुश्किलें भी दूर हो जाएंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 100, 200, 500 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं, लेकिन देशभर में हुई नोटबंदी के बाद से नोटों को लेकर कई तरह की वायरल और फेक खबरें सामने आती रहती है. 

अगर आपको भी पुराने या फिर कटे-फटे नोट को बदलना है तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं. वहां पर आप नोट और सिक्कों को बदल सकते हैं. अगर दो नोटों का सीरियल नंबर समान हो तो क्या उन्हें वैध माना जाएगा?

इस संबंध में रिजर्व बैंक का कहना है कि यह संभव है कि दो या अधिक बैंक नोट के सरल क्रमांक (सीरियल नंबर) समान हों, लेकिन या तो वे अलग इनसेट लेटर अथवा अलग मुद्रण वर्ष अथवा भारतीय रिजर्व बैंक के अलग गवर्नर के हस्ताक्षर वाले हो सकते हैं. इनसेट लेटर एक अक्षर होता है जो बैंक नोट के संख्या पैनल पर प्रिंट होता है. नोट बिना किसी इनसेट लेटर के भी हो सकते हैं।

फेक नोट पहचानने के ये हैं तरीके

रिजर्व बैंक ने नए 500 के नोट को पहचानने के लिए अपनी गाइडलाइन में बताया है कि कुछ दिन पहले एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा था कि 500 रुपए का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है. 

इसे फर्जी बताते हुए पीआईबी ने ट्वीट किया कि दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं. इसके अलावा आरबीआई ने 500 रुपये के असली बनाम नकली नोटों के बीच अंतर खोजने में आम नागरिक की मदद करने के लिए एक पीडीएफ साझा की है।

इस तरह करें अनफिट नोटों की पहचान

अगर नोट बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं और उनमें बहुत ज्यादा मिट्टी लग गई है तो ऐसी स्थिति में उन्हें अनफिट माना जाता है.

कई बार नोटों के लंबे इस्तेमाल के कारण नोट लूज या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे नोट अनफिट हो जाते हैं.

किनारे से लेकर बीच तक के फटे नोट अनफिट हैं.

अगर नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमिटर से ज्यादा तो इसे अनफिट माना जाएगा.

जिन नोटों पर 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा बड़े छेद हैं तो उन्हें अनफिट नोट माना जाता है.

नोट में किसी तरह के ग्राफिक बदलाव को अनफिट नोट माना जाता है।

नोट पर ज्यादा दाग-धब्बा का पेन की स्याही लगी हो तो वह अनफिट नोट है.

नोट का अगर रंग उड़ जाए तो वह अनफिट नोट है.

नोट पर टेप, ग्लू जैसी चीजें लगी हो तो ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है.

अगर नोट का रंग बदल जाता है तो ऐसी स्थिति में ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है.

जानिए क्या कहता है आरबीआई का नियम?

रिजर्व बैंक के नए नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास भी 500 रुपए के पुराने या फिर कटे-फटे नोट हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर इस तरह के नोटों को बदल सकते हैं. 

अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार करता है तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोट जितनी खराब हालत में होती है, उसकी वैल्यू उतनी ही कम हो जाती है।

इन बातों का रखें ध्यान

आरबीआई के अनुसार, कोई भी फटा हुआ नोट तभी एक्सेप्ट किया जाएगा, जब उसका एक हिस्सा गायब होगा, या जिसके दो से ज्यादा टुकड़े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे, बशर्ते कि उसका कोई इशेंसियल हिस्सा गायब न हो. 

करेंसी नोट के कुछ खास हिस्से, जैसे कि – जारी करने वाली अथॉरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिग्नेचर, अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें भी अगर मिसिंग होंगी, तो आपका नोट एक्सचेंज नहीं होगा. गंदे नोट जो बहुत वक्त से बाजार में चलते रहने की वजह से बिल्कुल इस्तेमाल लायक न रह गए हैं, उन्हें भी बदला जा सकता है।

इस तरह बदल सकेंगे नोट

बता दें कि अगर आपके पास बहुत जले हुए नोट है, या आपस में चिपके हुए नोट है तो उन्हें भी आरबीआई के ऑफिस से बदला जा सकता है, लेकिन इन्हें बैंक नहीं लेंगे, आपको इन्हें आरबीआई के इशू ऑफिस ले जाना होगा. यह याद रखना होगा कि संस्था की ओर से यह चीजें जरूर चेक की जाएंगी कि आपके नोट का डैमेज जेनुइन है, न कि जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है।

WhatsApp Group Join Now