RC Upadhyay ने हैवी ठुमकों से हिलाया स्टेज, बूढ़ें हुए दीवाने
RC Upadhyay Dance: आरसी उपाध्याय के हर एक गाने सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते है. आरसी के डांस के लोग दीवाने बन चूके है. आरसी के स्टेज शो को देखने लाखों की भीड़ जमा हो जाती है. ये देखिए वीडियो

Meri Kahani, New Delhi: हरियाणवी डांसर आर.सी उपाध्याय के कमरतोड़ डांस का कोई तोड़ नहीं है। आर.सी जब-जब स्टेज पर आती हैं, अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटके-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढा देती हैं।
इसी कड़ी में सिंगर-डांसर का एक सॉलिड डांस वीडियो (RC Upadhyay Dance Video) यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उन्हें अपने ठुमकों से इंटरनेट का तापमान बढ़ाते देखा जा सकता है।
आरसी ने सपना चौधरी को छोड़ा पीछे?
गौरतलब है कि आरसी उपाध्याय का नाम टॉप की डांसर्स में आता है जब आरसी ठुमकों की झड़ी लगाती है तो फैंस सभी डांसर्स को भूल जाते हैं।
एक्ट्रेस का डांस देख फैंस डांस करने पर मजबूर हो जाते है। आरसी किलर एक्सप्रेशन से लोगों को मदहोश कर देती है। आरसी उपाध्याय सपना चौधरी का डांस में कड़ी टक्कर देती है। देखें डांस वीडियो-
आरसी उपाध्याय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। डांसर फैंस को कभी निराश नहीं करती है। आरसी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (RC Upadhyay Instagram) पर डांस वीडियो शेयर करती रहती है।
इस वीडियो मे आरसी 'नौलखे का हार' गाने पर दिलकश अंदाज में डांस कर रही है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके स्टेज शो की भीड़ को देखकर ही लगया जा सकता है।
आरसी का डांस देख लट्टू हुए फैंस
वायरल हो रहे वीडियो में आर.सी उपाध्याय दुपट्टा से घूंघट कर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में आरसी ने नीले कलर का टाइट सूट पहना हुआ है।
फैंस को आरसी का देसी स्टाइल पसंद आता है। डांसिंग स्टार के ठुमकों को देख वह फैंस बेकाबू हो जाते हैं। फैंस भी आर.सी उपाध्याय संग स्टेज पर चढ़कर जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
वहीं आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। आर सी का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। जिसपर अब तक 335 व्यू आ चुके है और 19 लोगों ने लाइक का बटन दबाया है। आरसी के वीडियोज को फैंस खूब प्यार देते हैं।