Rs 2000 Note: अगर आपका 2000 का नोट निकला नकली तो, RBI ने भेजा ये खास मैसेज, देखिये
Meri Kahania

Rs 2000 Note: अगर आपका 2000 का नोट निकला नकली तो, RBI ने भेजा ये खास मैसेज, देखिये

2000 का नोट चलन में नहीं है। सभी लोग अब ये दो हजार के नोट को जमा करवा रहे है। क्या आप जानते है कि अगर आपका दो हजार रुपये का निकली निकलता है तो आपको इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस नोट को बदलवाने से से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखें। 

 
2000 का नोट निकला नकली तो, RBI ने भेजा ये खास मैसेज

Meri Kahani, New Delhi  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आप 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक अपने

दो हजार रुपए के नोट को बदल सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को कई गाइडलाइंस दी है। इनमें से एक गाइडलाइंस फेक यानी फर्जी नोट पर भी है।

इसमें बताया है कि यदि नोटों की गड्डी में दो हजार रुपए के फर्जी नोट निकलते हैं तो बैंक को तुरंत क्या एक्शन लेना चाहिए। गौरतलब है कि आरबीआई ने तीन अप्रैल 2023 को फर्जी नोट की मॉनिटरिंग, शिकायत को लेकर दिशा-निर्देश दिया था।  

आरबीआई ने बैंकों को लिखे लेटर में कहा है कि बैंक को जैसे ही दो हजार रुपए के नोट मिलते हैं तो नोट जांचने वाली मशीन (NSM) पर उसे डालें ताकि उसकी सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि हो सके।

वहीं, यदि बैंक को दो हजार रुपए के नकली नोट निकलते हैं तो उसके बदले में ग्राहक को कोई दूसरा नोट न दें। बैंक ने यदि ऐसा किया तो बैंक की भागीदारी मानी जाएगी।

साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।  नोट नकली है तो उस पर 'Counterfeit Note' की मुहर तय फॉर्मेट में लगाएं। सभी नकली नोट को एक अलग रजिस्टर में दर्ज करें।    

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक यदि एक ट्रांजेक्शन में चार नकली नोट निकलते हैं तो नोडल बैंक अधिकारी महीने के अंत में पुलिस को रिपोर्ट करें। इसके साथ संदेहजनक जाली नोट भी पुलिस को जमा करें।

वहीं, यदि एक ट्रांजेक्शन में पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा। साथ ही एफआईआर दर्ज करवाकर इसकी जांच भी की जाएगी। एफआईआर की एक कॉपी मेन ब्रांच को भेजी जाएगी।

नकली नोट देने वाले की पहचान करने के लिए बैंक हॉल एरिया और काउंटर को सीसीटीवी की निगरानी में रखें। साथ ही आंतरिक पॉलिसी के अनुसार इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखें।  

WhatsApp Group Join Now