Sapna Chaudhary ने 'पनघट दूर से घना' गाने पर हिलाया हैवी लक, बूढ़ों में आई जवानी

Meri Kahani, New Delhi: सपना चौधरी का नाम सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि इंडिया के हर कोने-कोने में जाना जाता है।
सपना की वजह से ही हरियाणवी का क्रेज आज इतना बढ़ चुका है कि सोशल मीडिया पर लोग उनके डांस को फॉलो करते हैं। आज यानि 21 जुलाई को सपना का एक नया वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो आते के साथ ही धूम मचा रहा है।
सपना चौधरी किसी इवेंट में शिरकत करने पहुंची हैं, जहां वो ब्लैक कलर का शिमरी सूट और ग्रीन कलर की सलवार और दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना को ‘पनघट दूर से घना’ गाने पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
सपना को दिलखोल कर डांस करता देख उनकी एक फैन भी स्टेज पर सपना के साथ नाचती दिख रही है। ये लेटेस्ट वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, इसलिए इस पर कुछ ही घंटों में 33,674 व्यूज आ चुके हैं।