Wheelchair बैठकर दी UPSC परीक्षा, रिजल्ट आया तो अस्पतला में थी भर्ती, पढ़ें Sherin Shahana की सक्सेस स्टोरी
Meri Kahania

Wheelchair बैठकर दी UPSC परीक्षा, रिजल्ट आया तो अस्पताल में थी भर्ती, पढ़ें Sherin Shahana की सक्सेस स्टोरी
 

शेरिन की किस्मत तो देखिए उन्होंने अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन जब शेरिन को यह खबर मिली तो वह हॉस्पिटल में एडमिट थीं. शेरिन की इस सक्सेस स्टोरी (Success Story) के पीछे का संघर्ष आपको झिंझोड़कर रख देगा. आइए जानते हैं इस तूफानों से लड़कर जीतने वाली महिला के बारे में..

 
Wheelchair पर बैठ दिया UPSC Exam, रिजल्ट आया तो हॉस्पिटल में थीं एडमिट

Meri Kahani, New Delhi आज सफलता की कहानी में पढ़ेंगे एक ऐसा यूपीएससी एस्पिरेंट की कहानी, जिनकी जिंदगी में बार-बार तूफान आए, लेकिन ये उनका जज्‍बा नहीं हिला सके.

हम बात कर रहे हैं शेरिन शाहाना (Sherin Shahana) की, जिन्होंने बचपन से एक ही सपना देखा था और वो था सिव‍िल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) क्लियर करना.

शेरिन की किस्मत तो देखिए उन्होंने अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन जब शेरिन को यह खबर मिली तो वह हॉस्पिटल में एडमिट थीं. शेरिन की इस सक्सेस स्टोरी (Success Story) के पीछे का संघर्ष आपको झिंझोड़कर रख देगा. आइए जानते हैं इस तूफानों से लड़कर जीतने वाली महिला के बारे में..

शेरिन ने अब तक लाइफ में बहुत चुनौतियां देखीं
25 साल की शेरिन  जो चल-फिर नहीं सकती हैं. व्हीलचेयर पर बैठकर उन्‍होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा दी थी. उनके पिता तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके इस संघर्ष भरे सफर में उनकी मम्मी और बहन ने उनका पूरा साथ दिया.

कठिन वक्त में ये दोनों शेरिन की सबसे बड़ी ताकत बनकर उनसे साथ रहीं. उनका परिवार केरल के वायनाड में रहता है. 

यूपीएससी सीएसई 2022 में पाई 913वीं रैंक 
जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक एक्‍सीडेंट के बाद शेरिन को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. यूपीएससी सीएसई 2022 में उन्‍होंने 913वीं रेंक हालिस की. अपनी सफलता की खबर उन्‍हें अस्‍पताल के बेड पर मिली, जल्‍द ही उनकी सर्जरी होने वाली है.

ऐसे शुरू हुआ हादसों का दौर 
साल 2015 में उनके पिता चल बसे थे. इसके बाद 2017 में शेरिन छत से सूखे कपड़े उतारते वक्‍त पैर फिसलने के कारण गिर गई थीं. इससे उनकी रीढ़ पर गहरी चोट लगी थी और हाथों में लकवा मार गया था.

इतना ही नहीं लोअर बॉडी ने काम करना पूरी तरह से बंद क‍र दिया था. इसके कारण अगले दो साल तक वह बिस्‍तर से पर ही रहीं.    

WhatsApp Group Join Now