Meri Kahania

झुग्गी में रहने वाली लड़की बनी इस ब्यूटी ब्रांड का नया चेहरा, देखे वायरल वीडियो

मुंबई की मलीशा खारवा को लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल्स' के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का नया चेहरा चुना गया है। मलीशा की वायरल वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
 | 
slum girl becomes model

Meri Kahania, New Delhi : किस्मत कब किसकी और कहां पलट जाए कुछ पता नहीं चलता। ऐसा ही एक 14 साल की झोपड़पट्टी  में रहने वाली लड़की के साथ हुआ है। 

मुंबई  की मलीशा खारवा को लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल्स' के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का नया चेहरा चुना गया है। 

मलीशा को सबसे पहले हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन ने इसके लिए चुना था। हॉलीवुड स्टार ने अपनी आर्थिक मदद के लिए एक गो फंड मी पेज भी बनाया था। बता दें कि फोटो शेयरिंग ऐप पर 225K से अधिक फॉलोअर्स के साथ इसका एक इंस्टाग्राम पेज भी है। 

रॉबर्ट हॉफमैन द्वारा खोजे जाने के बाद मलीशा ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं और 'लिव योर फेयरीटेल' नामक एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई दी हैं। 

लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने एक सामाजिक पहल के रूप में मलीशा को अपने चेहरे के रूप में चुना, जिसका उद्देश्य युवा दिमाग को सशक्त बनाना है। 

सोशल मीडिया पर मलीशा का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसको शेयर करते हुए ब्रांड ने लिखा, “मलीशा की कहानी एक सुंदर याद दिलाती है कि सपने वास्तव में सच होते हैं। 

मलीशा की इस वायरल वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

यहां देखे वीडियो 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended