Meri Kahania

Success Story: सिलाई की शौकीन महिला ने शुरु किया बिजनेस, आज है 1 हजार करोड़ का कारोबार

मुंबई में मध्‍यवर्गीय परिवार में जन्‍मीं अनीता अपने परिवार में कमाने वाली पहली लड़की थी. 1982 में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करते हुए ही उन्‍होंने अपना बिजनेस शुरू करने का मन बनाया. उनके इस आइडिया से घर वाले ज्‍यादा खुश नहीं थे.

 | 
 सिलाई के शौक को बनाया बिजनेस, आज है 1 हजार करोड़ का करोबार

Meri Kahani, New Delhi एक सामान्‍य परिवार में पली-पढ़ी अनिता डोंगरे (Anita Dongre) फैशन डिजाइनिंग की दुनिया का जाना-माना नाम है. उनके डिजाइन किए कपड़े बॉलीवुड के कई कलाकार पहनते हैं. मुंबई से न्‍यूयॉर्क तक उनके स्‍टोर्स हैं.

आज 2,500 कर्मचारियों को रोजगार देने वाली अनिता ने कभी दो सिलाई मशीन से अपना काम शुरू किया था. बचपन से ही सिलाई-कढ़ाई के शौक को अपना बिजनेस बना आज वो 1,000 करोड़ रुपये सालाना का कारोबार कर रही हैं.

मुंबई में मध्‍यवर्गीय परिवार में जन्‍मीं अनीता अपने परिवार में कमाने वाली पहली लड़की थी. 1982 में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करते हुए ही उन्‍होंने अपना बिजनेस शुरू करने का मन बनाया. उनके इस आइडिया से घर वाले ज्‍यादा खुश नहीं थे.

लेकिन, अनीता के आत्‍मविश्‍वास को देखते हुए कारोबार शुरू करने की इजाजत दे दी. अनीता ने दो सिलाई मशीन के साथ अपना काम शुरू किया. 1984 में उन्‍होंने अपने कपड़ों की पहली प्रदर्शनी लगाई.

खास बात यह रही कि एग्जिबिशन में प्रदर्शित किए गए उनके कपड़े लोगों को इतने पसंद आए कि वो हाथों-हाथ बिक गए.

खास होते हैं अनीता के डिजाइन

अनीता डोंगरे के डिजाइन किए कपड़े न केवल दिखने में शानदार होते हैं, बल्कि ये पहनने वाली की हर छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करते हैं. लहंगे में जेब लगाने वाली अनीता पहली डिजाइनर हैं.

वे ऐसे आउटफिट ऑफर करती हैं, जो समाज का एक बड़ा भाग खरीद और पहन सकें. उनके बनाए कपड़ों की रेंज 1,000 रुपये से शुरू हो जाती है. अफोर्डिबिलिटी के कारण ही उनका कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

1995 में बनाई कंपनी

अनीता ने एंड डिजाइन्‍स इंडिया लिमिटेड (AND Designs India Limited) की स्‍थापना 1995 में की थी. अनीता का काम इतना शानदार चला था कि चार साल के भीतर ही उन्‍होंने अपना दूसरा स्‍टोर मुंबई में खोल लिया था.

अनीता की धारावी में वर्कशॉप है, जहां सिलाई-कढ़ाई का सारा काम होता है. 2007 में उन्‍होंने ग्‍लोबल देसी (Global Desi) नाम से एक और कंपनी बनाई. 2013 में उन्‍होंने ज्‍वैलरी ब्रांड पिंकसिटी (Pinkcity) की नींव रखी. साल 2018 में उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क में अपना स्‍टोर खोला.

1,000 करोड़ रेवेन्‍यू

पिछले साल अनीता डोंगरे की कंपनियों का रेवेन्‍यू 1,000 करोड़ रुपये रहा. पिछले कुछ से उनका रेवेन्‍यू 500 करोड़ से ऊपर ही रहा है. कोरोना आने से पहले साल 2019 में अनीता की कंपनियों ने 789 करोड़ का राजस्‍व हासिल किया था. फ्यूचर ग्रुप ने भी उनकी कंपनी में निवेश किया है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended