Meri Kahania

Sunita Baby ने नागिन स्टाइल में लगाए ज़हरीले ठुमके, दर्शको को आया मजा

Sunita Baby Dance Video: इन दिनों हरियाणवी इंडस्ट्री में अपने हुसन और डांस परफॉर्मेंस से तहलका मचाने वाली सुनीता बेबी (Sunita Baby) आजकल खूब चर्चाओं में हैं।
 | 
 Sunita Baby ने नागिन स्टाइल में लगाए ज़हरीले ठुमके, दर्शको को आया मजा 

Meri Kahania, New Delhi: इनके फैंस सुनीता बेबी को दूसरी सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) कहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आएं दिन सुनीता बेबी के वीडियोज (Sunita Baby dance video) छाएं हुए रहते हैं जिनका क्रेज लोगों के बीच भी देखने के मिलता है।

यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुनीता के कई वीडियो मौजूद हैं, लेकिन एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जहां सुनीता बेबी बॉलीवुड के हिंदी गानों पर भी जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

एक बार जो इस डांस को देख लें वो देखता ही रह जाएं। दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का फेमस गाना ‘ तेरे इश्क में नाचेंगे (Tere Ishq Mein Naachenge)’ पर सुनीता जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। देखिए आप भी ये वीडियो-

वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि कैसे सुनीता बेबी के लटके झटको को देखने के लिए खचाखच भीड़ भी उमड़ी पड़ी हुई है। इस सॉन्ग में सुनीता बेबी ने सलवार सूट पहना हुआ है और जोरदार डांस मूव्स करती दिख रही हैं।

इस वीडियो को अब तक 213k बार देखा जा चुका है। जहां लोग कमेंट कर इनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्सर ही उनके डांस वीडियोज को लाखों करोड़ों की संख्या में व्यूज देखने को मिल जाते हैं। पिछले कई सालों से सुनीता बेबी ने हरियाणा में अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है। जिनकी पॉपुलैरिटी हरियाणवी गानों में आए दिन देखने को मिल रही है।

इसके अलावा इनके कई फैन्स लगातार इस वीडियो में सुनीता बेबी की दिलकश अदाओं को देखकर उनके जबरा दीवाने हो रहे हैं। सुनीता बेबी भी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। डांसर की अदाएं देख दर्शकों भी झूमने को मजबूर हुए जा रहे हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended