Meri Kahania

TDS on Fixed Deposit: एफडी से कमाई करने वाले जान लें ये नियम, घटेगा मुनाफा

ये टैक्स डिडक्शन व्यक्ति के टोटल इनकम और टैक्स स्लैब के अनुसार कटेगी.वहीं, जो लोग हायर टैक्स स्लैब के दायरे में हैं वो इनकम टैक्स फाइलिंग के दौरान ये टैक्स डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकते हैं.

 | 
FD से कमाई करने वाले जान लें ये नियम, वरना...

Meri Kahani, New Delhi अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाई करते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाई अब कम हो सकती है. एफडी को आमतौर पर सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है.

लेकिन क्या आपको पता है आपका ये मुनाफा टैक्स डिडक्शन के बाद कम हो सकता है. अगर नहीं तो आईये हम आपको बताते हैं इसके लिए क्या है नियम…

मान लीजिए आपको फिक्स्ड या टर्म डिपॉजिट पर 7 या 8 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. तो अब TDS का नया नियम आने के बाद आपका रिटर्न कम हो जायेगा.

फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए TDS का नियम
SAG इंफोटेक के MD अमित गुप्ता के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट से हुई कमाई यानि आपके रिटर्न पर 10% का TDS यानि टैक्स डिडक्शन सर्विस चार्ज लगेगा.

ये टैक्स डिडक्शन व्यक्ति के टोटल इनकम और टैक्स स्लैब के अनुसार कटेगी.वहीं, जो लोग हायर टैक्स स्लैब के दायरे में हैं वो इनकम टैक्स फाइलिंग के दौरान ये टैक्स डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकते हैं.

इतना मिला पोस्ट टैक्स डिडक्शन रिटर्न
फंड्स इंडिया की मई रिपोर्ट के मुताबिक, 6 महीने की डिपाजिट पर SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक एवरेज इंटरेस्ट रेट 5% दे रहे हैं. वहीं, टैक्स डिडक्शन के बाद ये 3.49% हो जा रहा है. इसी तरह 5 साल की डिपॉजिट पर 6.75% का ब्याज मिलता था. जो अब टैक्स डिडक्शन के बाद 4.9% हो गया है.

क्यों फायदेमंद है FD में निवेश?
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश हमेशा ही फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसपर बैंक या बाजार के डूबने का कोई असर नहीं होता है. इसमें आपका पैसा लिमिटेड टाइम के लिए सुरक्षित रहता है. वहीं, जरुरत पड़ने पर आप इस पैसे को निकाल भी सकते हैं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended