Meri Kahania

घर में अकेली थी 55 साल की नौकरानी 14 साल को ओम पूरी ने बना लिए संबंध, फिर दोनों...

ओम पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के काफी प्रसिद्ध कलाकार रह चुके है। औम पूरी भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन ओमपूरी की फिल्मों के लोग आज भी काफी दिवाने है। ओमपूरी की पत्नी ने उनपर एक किताब लिखी थी जिसमे ओम पूरी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें कही गई है। औम पूरी ने 14 साल की उम्र अपने घर की 55 साल की नौकरानी के साथ संबंध बनाए थे।   
 | 
om puri

Meri Kahani, New Delhi: बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध कलाकार ओम पुरी (Om Puri) का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 में हुआ था।आज भले ही ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किरदार लोगों के दिल में जिंदा हैं। 

ओम पुरी ने अपने दमदार अभिनय से एक मिसाल कायम कर दी कि साधारण सा दिखने वाला शख्स भी क्या कुछ नहीं कर सकता है। ओमपुरी नेन केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ओम पुरी का आज यानी 18 अक्टूबर को जन्मदिन होता है। ओम पुरी आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी अदाकारी और उनकी आवाज आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। ऐसे में आइए जानते हैं एक्टर की जिंदगी की कुछ गहरे राज।

पटियाल में हुआ था एक्टर का जन्म

साल 1950 को पटियाला में जन्मे ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था, चार साल पहले साल 2017 में उनका निधन हो गया था। आज अगर वे हमारे बीच होते तो अपना 71 वां बर्थडे मना रहे होते, पंजाबी परिवार में जन्मे ओमपुरी के पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे। 

हालांकि ओमपुरी का बचपन बेहद तंगहाल में गुजरा था और वो कई सारे अलग-अलग तरह के काम करते थे।

ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते थे

ओम हरियाणा के अंबाला में जन्में ओम पुरी का बचपन काफी कष्टों में बीता। परिवार का खर्च उठाने के लिए उन्हें एक ढाबें में नौकरी तक करनी पड़ी थी। ढाबें में वो बर्तन धोने का काम करते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ढाबे के मालिक ने उन्हें चोरी का आरोप लगाकर हटा दिया था।

 ओम बचपन में जिस घर में रहते थे, वहां से कुछ दूरी पर एक रेलवे यार्ड हुआ करता था। ओम जब भी कभी परेशान या फिर उदास होते तो, वहीं जाकर सो जाते थे या फिर वहीं रहते थे, उन दिनों उन्हें ट्रेन से काफी लगाव था और वह सोचा करते कि बड़े होकर रेलवे ड्राइवर बनेंगे।नाटकों में हिस्सा लेने लगे।

नाटकों में लेने लगे हिस्सा

ओम अपनी पढ़ाई करने के लिए पटियाला चले गए, यहां पर उनका रूझान अभिनय की ओर हो गया और वह नाटकों में हिस्सा लेने लगे। यहीं पर उन्हें एक वकील के घर पर दूसरी नौकरी मिली, लेकिन नाटक में हिस्सा लेने के कारण वह वकील के यहां काम पर नहीं गए, 

जिस वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।ओम पुरी ने पुणे फिल्म संस्थान से अपनी पढ़ाई खत्म की और लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी, बाद में ओम पुरी ने निजी थिएटर ग्रुप ‘मजमा’ की स्थापना की।

इस फिल्म से मिली खास पहचान

‘आक्रोश’ ओम पुरी के लिए एक वरदान बनकर आई।  फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए ओम पुरी बेहतरीन सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए, उसके बाद ओम ने कई सफल फिल्मों में काम किया साथ ही छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा।

55 साल की नौकरानी से थे ओमपुरी के संबंध

ओम पुरी की जर्नलिस्ट पत्नी नंदिता पुरी द्वारा लिखी गई किताब ‘असाधारण नायक ओमपुरी’ में उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के किस्सों का जिक्र किया गया है।ओम पुरी जब 14 साल के थे तब ही उऩ्होंने 55 साल की एक नौकरानी से शारीरिक संबंध बना लिए थे।

वहीं ओम पुरी से जब इसपर सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था, उन्होंने कहा था कि आप मुझे एक बात बताइए। इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का? 

नंदिता ने अपनी किताब में बताया है कि ओम पुरी के मामा के घर पर लाइट जाने के बाद नौकरानी ने उन्हें पकड़ लिया था और संबंध बनाए थे। इसे ओमपुरी का पहला प्यार भी बताया गया है।
 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended