Meri Kahania

MP से राजस्थान का सफर होगा आसान, इन जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन

वर्तमान में यदि ब्यावरा से लोगों को भोपाल जाना है तो बस का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब नई रेल लाइन शुरू होने के बाद यह समय घट कर 1.5 घंटे हो जाएगा. इस रेल लाइन के बनने के बाद लोगो की परेशानियां काम होगी.

 | 
madhya pardesh new railwayline

Meri Kahania, New Delhi : मध्य प्रदेश में साल 2024 तक एक नई रेल लाइन शुरू हो सकती है. इस रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसके शुरू होने से मध्यप्रदेश से राजस्थान सफर करने वाले लोगों का समय तो बचेगा ही, किराया भी कम होगा. भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजगढ़ में श्यामपुर, दोराहा, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, मुबारकगंज, निशातपुरा होते हुए गुजरेगी.

वर्तमान में यदि ब्यावरा से लोगों को भोपाल जाना है तो बस का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है. बस से करीब 3 से साढ़े तीन घंटे का वक्त लग जाता है. नई रेल लाइन शुरू होने के बाद यह समय घट कर 1.5 घंटे हो जाएगा.

साथ ही यह रेल लाइन राजगढ़ से खिलचीपुर होते हुए भोजपुर, घाटोली, इकलेरा, जूना खेड़ा, झालरापाटन से रामगंजमंडी जाएगी और यही वजह है कि इस रेल लाइन से राजस्थान के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा.

किराया भी होगा कम-

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि यदि अभी राजगढ़ के लोगों को भोपाल जाना होता है तो उनके 180 से 190 रुपये खर्च हो जाते हैं. साथ ही ब्यावरा के यात्रियों का भोपाल आने पर लगभग 150 रुपये खर्च होते हैं. इस रेल लाइन के शुरू हो जाने के बाद यात्रियों का किराया महज 70 से 80 रुपये ही लगेगा.

रेल लाइन के ये होंगे फायदे-

- मध्य प्रदेश से राजस्थान जाने में कम समय लगेगा.
- रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो जाएगी.
- यात्रा आरामदायक हो सकेगी और किराया कम लगेगा.
- लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा.
- सरकारी कार्यों से भोपाल जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत.
- राजगढ़ का भोपाल से सीधे कनेक्शन हो जाएगा और सुविधाएं बढ़ेंगी.
- राजगढ़ के युवाओं की पढ़ाई की राह आसान होगी.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended