Vande Bharat: देश में कहां-कहां चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जाने पूरी डिटेल
Meri Kahania

Vande Bharat: देश में कहां-कहां चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जाने पूरी डिटेल
 

देश को 17 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल चुका है. नीले-सफेद रंग की ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन 160-180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से पटरियों पर फर्राटा भरती हैं. आइये आपको बताते हैं किन-किन जगहों पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं और कितनी ट्रेनें अभी देश बाकी हैं…

 
देश में कहां-कहां चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Meri Kahani, New Delhi देश में सेमी हाई स्पीडवंदे भारत ट्रेनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ाई जा रही है. तेजी से राज्यों में वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है.

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड और ओडिशा में वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया है. बता दें, सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों से देश के बड़े और छोटे सभी महत्वपूर्ण शहरों को रेल के जरिये जोड़ा जा रहा है.

अब तक देश को 17 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिल चुका है. नीले-सफेद रंग की ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन 160-180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से पटरियों पर फर्राटा भरती हैं. आइये आपको बताते हैं किन-किन जगहों पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं और कितनी ट्रेनें अभी देश बाकी हैं…

पहली कहां चली थी वंदे भारत ट्रेन
देश में पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी में चली थी. इसके बाद से देश के अलग-अलग शहरों में इसको लॉन्च करने का सिलसिला चलता रहा. वाराणसी के काशी विश्वनाथ से लेकर माता वैष्णों देवी के कटरा तक वंदे भारत ट्रेन इस समय दौड़ रही है.

बता दें, सरकार का लक्ष्य है कि इस साल अगस्त तक देश में 75 वंदे भारत चलानी हैं. 17 ट्रेनें फ़िलहाल में दौड़ रही हैं. बाकि 58 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों को भी जल्द लाने की तैयारी की जा रही है.

कहां-कहां चल रही वंदे भारत
अलग-अलग राज्यों के शहरों में 17 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें, वाराणसी, जम्मू-कटरा, पूरी समेत कई शहर शामिल हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट…

नई दिल्ली-वाराणसी
नई दिल्ली-कटरा
गांधी नगर-मुंबई
नई दिल्ली-अंब अदौरा
मैसूरू-चेन्नई
नागपुर-बिलासपुर
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम
मुंबई-सोलापुर
मुंबई-शिरडी
दिल्ली-भोपाल
सिकंदराबाद-तिरुपति
चेन्नई-कोयंबटूर
दिल्ली-अजमेर
तिरुवनंतपुरम-कासरगोड
पुरी-हावड़ा
दिल्ली-देहरादून

WhatsApp Group Join Now