Meri Kahania

Vastu tips : पारिवारिक कलह से मुक्ति पाने के लिए, महिलाएं आज से कर दें इन आदतों को बॉय-बॉय

Women's Bad Habit : महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है लेकिन महिलाओं की कुछ आदतें घर का नाश कर देती हैं. इन आदतों को महिलाओं को आज ही छोड़ देना चाहिए. आइए इन आदतों को जानते हैं विस्तार से...
 | 
महिलाएं आज से कर दें इन आदतों को बॉय-बॉय

Meri Kahania, New Delhi : शास्त्रों में महिलाओं को सुबह देर तक सोने की आदत और शाम को सूर्यास्त के बाद तुरंत लेटने या सोने की आदत घर में दरिद्रता को न्योता देती है. 

ज्यादा आटा गूंथना-

अधिकतक महिलाएं ऐसा करती है कि रोटी के लिए आटा ज्यादा गूंथ लेती है और उसे दोबारा इस्तेमाल करती हैं, लेकिन शास्त्रों में इसे अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि का नाश होता है.  

इन दिनों पर बाल धुलना-

शास्त्रों में महिलाओं को गुरुवार, एकादशी और अमावस्या के दिन बाल धुलना अशुभ बताया गया है. ऐसा करने मान- सम्मान की हानि होती है. 

साफ-सफाई और पूजा-पाठ-

महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई करनी चाहिए और फिर स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. 

रात में जूठे बर्तन छोड़ना-

रात में सोने से पहले जूठे बर्तन की सफाई जरूर करनी चाहिए.  मान्यता है कि सुबह के समय घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है और घर में गंदगी देखकर वे नाराज होकर उल्टे पांव लौट जाती हैं.  

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended