Viral video: एक लड़के के प्यार में आपस में लड़ने लगी दो लड़कियां, कक्षा में मच गया बवाल

Meri Kahani, New Delhi: स्कूल के बाहर बच्चों का एक दूसरे से लड़ना अब आम हो गया है. आए दिन इस लड़ाइयों के वीडियो सामने आते हैं. लेकिन इस बार क्लासरूम में ही दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई.
गजब की बात ये है की दोनों के बीच एक लड़के को लेकर खूब हाथापाई हुई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां कैसे एक दूसरे को चल गए लात-घूंसों से मार रही हैं. एक दूसरे के बाल खींच रही हैं.
अब इन दोनों लड़कियों का वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने इसपर चिंता जताई तो कई लोगों को यह हास्यास्पद लगा. नेटिज़ेंस ने लड़ाई के पीछे के कारण के बारे में कुछ बेतुके अनुमान भी लगाए.
As India Beats Sri lanka, here’s kalesh b/w Two girls over a guy inside Classroompic.twitter.com/byEkQ67Vjj
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 12, 2023
वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @ Ghar Ke Kalesh हैंडल से शेयर किया गया था. पोस्ट में कैप्शन दिया गया है, ‘जैसे ही भारत ने श्रीलंका को हराया, यहां क्लासरूम के अंदर एक लड़के पर दो लड़कियों के बीच कलेश है.’
लोगों के आए तरह-तरह के रिएक्शन
इस वीडियो में लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लड़क के पीछे इस तरह से लड़ना सही बात नहीं है.; वहीं, एक और यूजर ने लिखा ‘क्लासरूम को विद्या का मंदिर कहा जाता है और इन लड़कियों को देखो कैसे लड़ रही हैं.’
कुछ सेकेंड का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसपर हंसने वाली इमोजी डाल दे रहा है तो कई गुस्सा जाहिर कर रहा है. इसे खूब शेयर किया जा रहा है.