Meri Kahania

Weather Update: प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश, इन जिलों में आ सकती है बाढ़.

प्रदेश में हो रही बारिश और कई इलाकों में बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट मोड पर हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित इलाकों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
 | 
प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश, इन जिलों में आ सकती है बाढ़.

Meri Kahania, New Delhi: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थानीय प्रशासन को साफ निर्देश दिए हैं कि सभी टीमें अलर्ट रहें. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के पूरे प्रयास किये गये हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी, खरगोन धार, अलीराजपुर और खंडवा जिलों में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि पर संज्ञान लिया है.

मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर पूरी टीम अलर्ट पर रहे और त्वरित प्रतिक्रिया दे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने ओलावृष्टि और नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण फंसे लोगों को तुरंत निकालने के निर्देश दिए हैं.

एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में संबंधित जिलों की एसडीआरएफ टीमें भी अलर्ट पर हैं और सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर वहां पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंदौर संभाग के कलेक्टर कमिश्नर भी मौजूदा हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. इधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय सभी जिलों से अतिवृष्टि से संबंधित सूचनाओं का समन्वय कर रहा है.

धार में सर्वाधिक वर्षा

आपको बता दें कि शनिवार को राज्य के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धार जिले में दर्ज की गई है. धार में 7.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि उज्जैन में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सड़कों पर नावें चलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है. इंदौर में भी निचली बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. वहीं राऊ में नदी में फंसे 24 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended