Weather update: दिल्ली एनसीआर के साथ इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meri Kahani, New Delhi: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह अच्छी बरसात हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। दिल्लीवालों को उमस से थोड़ी राहत मिल गई है।
ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने एक गुड न्यूज दिया है। अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बादल मेहरबान रहेंगे। वहीं कई और राज्यों में भी आने वाले दिनों में बारिश का दौर आने वाला है।
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक ऑसम रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बरसात की भविष्यवाणी की गई है।
आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बरसात हुई। वहीं कल भी दिल्ली के मौसम के ऑसम रहने की संभावना है।
MP और उत्तराखंड में भी झूमकर बरसेगा बादल
IMD ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में अगले तीन दिनों तक जबरदस्त बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
गुजरात में भी 16-17 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश में 204.4 मिमी से अधिक बरसात हो सकती है। वहीं उत्तराखंड को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहां 115.6 से 204.4 मिमी बारिश होने की संभावना है।