Meri Kahania

Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, प्रदूषण हुआ कम...

Delhi Rain: दिल्ली में हुई बारिश ने लोगों को दोहरी राहत दी. एक राहत बढ़ते प्रदूषण से तो वहीं दूसरी राहत ऑड ईवन को लेकर.
 | 
Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, प्रदूषण हुआ कम...

Meri Kahania, New Delhi: प्रदूषण की वजह से सोमवार (13 नवंबर) से दिल्ली में लगने वाले ऑड-ईवन को अब दिल्ली सरकार ने होल्ट पर डाल दियाहै. बारिश की वजह से प्रदूषण में आई कमी के बाद यह फैसला लिया गया है.

दिल्ली NCR में बीती रात से ही रुक-रुक कर बरसात हो रही है जिसके बाद दिल्ली का एक्यूआई जो पिछले दिनों 450 से ऊपर था वो अब 300 के नीचे आ गया है.

बारिश की वजह से यहां का एक्यूआई जो पिछले दिनों 450 से ऊपर था वो अब 300 के नीचे आ गया है. प्रदूषण के स्तर में आई इस भारी कमी से लोगों ने शुक्रवार (10 नवंबर) को राहत की सांस ली.

दिल्ली के पार्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक जब प्रदूषण की स्थिति में सुधार है तो ऐसे में ऑड ईवन को लागू करने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है.

हलांकि दिवाली के बाद प्रदूषण को लेकर सरकार एक समीक्षा बैठक करेगी और इस बैठक में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे के लिए फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों प्रदूषण के स्तर में फिर बढ़ोतरी हुई तो ऑड-ईवन जैसे विकल्पों पर फिर से विचार किया जाएगा.

पिछले दो तीन दिनों से जिस कृत्रिम बारिश को कराने की बात दिल्ली सरकार कर रही थी उस पर भी फिलहाल रोक लग गई है. इस पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के सामने हमने कई सारे विकल्प रखे थे. उस पर हम सुप्रीम कोर्ट के लिखित फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से पढ़ने के बाद हम आगे विचार करेंगे."

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि पिछले साल तक दिल्ली सरकार पंजाब को पराली के लिए दोष देती थी, लेकिन इस साल पंजाब को कुछ नहीं बोल रहे.

इस पर गोपाल राय ने कहा कि अभी कोर्ट के फैसला को हम पूरी तरह से स्टडी करेंग, फिर पर आगे टिप्पणी करेंगे. गोपाल राय ने कहा, "हमारे लिए खुशी की बात यह है कि प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है. सब लोग प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसी तरह से प्रदूषण का स्तर कम होता रहे."

वहीं शुक्रवार (10 नवंबर) को प्रदूषण को लेकर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी जिम्मेदार सरकारों को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण का स्तर कम हुआ है उसके लिए सरकार को धन्यवाद नहीं किया जा सकता.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended