Meri Kahania

Weird business: ये लड़की अपने बेड का आधा हिस्सा लड़कों को देती है किराए पर, हर महीने कमा रही है लाखों रुपए

दुनिया में पैसे कमाने के कई तरीके हैं. लेकिन आज आपको एक लड़की के बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपको थोड़ा अजीब तो लगेगा, लेकिन हर महीने अच्छी कमाई कर रही है. अपने बेड का लड़कों को आधा हिस्सा किराए पर देती है. तो चलिए जानते हैं इस लड़की के बारे में विस्तार से... 
 | 
Weird business: ये लड़की अपने बेड का आधा हिस्सा लड़कों को देती है किराए पर, हर महीने कमा रही है लाखों रुपए

Meri Kahani, New Delhi: दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. कोई 8-9 घंटे शिफ्ट करने पैसे कमाता है तो कोई बिजनेस करके मुनाफा कमाता है. हर व्यक्ति अपने सुविधा और रुचि के मुताबिक काम करके पैसा बनाता है. 

हालांकि इस महिला ने पैसा कमाने के लिए जो काम चुना है, उसके बारे में सोचकर ही लोग हैरान रह गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोनिक जेरेमिया ने पैसा कमाने के लिए 'हॉट बेडिंग' का एक बिजनेस स्टार्ट किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये 'हॉट बेडिंग' आखिर क्या बला है और इसमें क्या काम होता है, तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल 36 साल की मोनिक जेरेमिया अपने बेड का आधा हिस्सा किसी अनजान शख्स को किराए पर देने का बिजनेस करती हैं. मतलब आधे बिस्तर पर वह खुद सोएंगी और आधे पर कोई अनजान व्यक्ति सोएगा. 

बेशक इस बिजनेस के बारे में जानने के बाद आपको अजीब लग रहा होगा, क्योंकि कोई शख्स किसी अनजान व्यक्ति के साथ बेड कैसे शेयर कर सकता है और वो भी खासकर महिलाएं? मोनिक कहती हैं कि देखा जाए तो बिजनेस बहुत अच्छा है और वह किसी अनजान व्यक्ति के साथ बेड शेयर करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचती. 

लिमिट्स का रखा जाता है ख्याल

मोनिक 'हॉट बेडिंग' बिजनेस के साथ एक रेगुलर जॉब भी कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें. वह बताती है कि इस बिजनेस से उन्हें हर महीने 51 हजार से ज्यादा रुपये का प्रोफिट होता है. 

मोनिक ने कहा कि वह बेड उन्हीं लोगों के साथ शेयर करती हैं जो इमोशनली कनेक्ट होने वाले लोग नहीं होते और जो पूरे सम्मान के साथ अपने बगल में लेटने वाले व्यक्ति की लिमिट्स का ख्याल रखते हों. 

कुल मिलाकर हॉट बेडिंग करने के लिए दो ऐसे लोगों की जरूरत पड़ती है, जो एक-दूसरे के कम्फर्ट जोन और बाउंड्रीज़ का सम्मान करते हों.

कोरोना के कारण करना पड़ा ये बिजनेस

मोनिक ने बताया कि साल 2020 में जब कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में फैल गया था, तब वो काफी अकेली हो गई थीं. इस दौरान उनके टीचिंग करियर भी बुरा प्रभाव पड़ा था. 

क्योंकि क्लासेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई थीं. जीवन मुश्किल होने लगा था. तभी उनके दिमाग में कुछ नया और हटकर करने का विचार आया. 

इसके बाद उन्होंने  'हॉट बेडिंग' बिजनेस शुरू कर दिया. महिला का पहला क्लाइंट उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड था, जिसने उसके साथ बेड शेयर करने की हामी इसलिए भर दी, क्योंकि उसे भी मेंटल सपोर्ट चाहिए था. महिला ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को दो बार अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर दिया था.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended