Meri Kahania

Yash Chopra ने जब कैमरे पर Rekha और Amitabh Bachchan को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात...

Rekha Amitabh Bachchan का नाम सालों से एक साथ जोड़ा जा रहा है; दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन कहानी, काफी फेमस है. क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में, कैमरे के सामने यह खुलासा किया था कि रेखा अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड हैं...
 | 
rekha or amitabachen

Meri Kahani, New Delhi  Amitabh Bachchan Rekha Love Story: बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ में सभी लोगों को दिलचस्पी होती है, जितना लोग उनकी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं, उतना या उससे ज्यादा वो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.

दो सितारे जो अपने कथित रोमांस और लव स्टोरी की वजह से आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) हैं. 

अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्में एक साथ की हैं जिनमें उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया था.

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से पहचाने जाने वाला ये कपल कथित तौर पर रिलेशनशिप में था और उनका अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी बिग बी की पत्नी, जया बच्चन को भी थी.

दोनों में से किसी ने इस रिश्ते को खुले तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में सरेआम यह कह दिया था कि रेखा अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड (Amitabh Bachchan Girlfriend Rekha) थीं... 

'सिलसिला' फिल्म के बारे में बात करते हुए यश चोपड़ा ने कहा था-

सिलसिला बनाते समय में बहुत डरा हुआ था, यही सोचता रहता था कि कुछ हॉ न जाए! सिलसिला में वो हो रहा था जो पहले असल जिंदगी में हो चकुआ था.

जया अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड- यही कहानी तो रियल लाइफ में भी चल रही थी. वो तीनों एक साथ काम कर रहे थे, कुछ भी हो सकता था. 

यश चोपड़ा यहां रुके नहीं, उन्होंने आगे कहा- जब एक आदमी और एक औरत साथ में स्क्रीन पर रोमांटिक सीन कर रहे होते हैं, तो ऐसा जरूरी नहीं है कि दोनों का रोमांस सिर्फ पर्दे तक ही सीमित रहे. पुराने जमाने में भी यह होता था, बस आज की तरह बातें खुलेआम नहीं होती थीं. 

ऐसा था Amitabh Bachchan का रिएक्शन?

ऐसा कहते हैं कि जब यह इंटरव्यू ऑन-एयर किया गया था तो सभी लोग यश चोपड़ा के इस हैरतंगेज खुलासे से दंग रह गए थे.

कहा जाता है कि इस इंटरव्यू से अमिताभ बच्चन बहुत हैरान-परेशान हो गए थे और गुस्से में उन्होंने चैनल को कई फोन कॉल भी किये थे.

बता दें कि चैनल का यह दावा था कि इंटरव्यू पर अमिताभ बच्चन या उनकी टीम की तरफ से कोई कॉल या मैसेज नहीं आया था.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended