महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टर और नर्स हुए हैरान

Meri Kahani, New Delhi: राजस्थान के टोंक में एक महिला के चार बच्चों के जन्म देने का हैरान करने वाल मामला (Rajasthan news)सामने आया है.
यह अपनी तरह का यूनिक मामला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महिला को 4 साल से संतान सुख नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उनसे इलाज करवाया, और अब उसने चार बच्चों को जन्म दिया है.
टोक जिले के वजीरपुरा निवासी एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. बताया (Rajasthan news) जा रहा है, कि ये टोंक जिले का पहला मामला है, जब किसी औरत ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों के जन्म के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. इस 4 बच्चों में से दो लड़के और 2 लड़कियां हैं.
टोंक की डॉ शालिनी अग्रवाल के यहां चल रहा था इलाज
बताया जा रहा है, कि किरण कंवर की शादी लगभग 4 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के इतने दिन बाद भी उन्हें संतान नहीं हो रही थी. जिसके बाद वह अपना इलाज टोंक की डॉ शालिनी अग्रवाल से करवा रही थीं.
महिला की डिलीवरी 8 महीने बाद ऑपरेशन से हुई, जिसमें उन्होंने 4 बच्चों को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार, किरण और उनके चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
सोनोग्राफी के दौरान 4 बच्चों का पता लगा
डिलीवरी के बाद डॉक्टर शालिनी अग्रवाल ने कहा, कि वजीरपुरा की किरण कंवर उनके यहां इलाज ले रही थीं, जिसके बाद वह गर्भवती हुईं. सोनोग्राफी के दौरान किरण के गर्भ में 4 बच्चे होने की जानकारी हुई थी.
इसके बाद से ही उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा था. शनिवार को किरण के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी डिलीवरी कराई गई.
4 बच्चे पैदा होने के बाद खुशी का माहौल
एक साथ 4 बच्चों के पैदा होने की खबर के बाद से ही गांव में जश्न का (Rajasthan news) माहौल है. बच्चों की मां किरण कंवर और बच्चों के पिता मोहन सिंह के खुशी का ठिकाना नहीं.
मोहन सिंह पेशे से किसान हैं. जानकारी के अनुसार, 3 नवजात बच्चों का वजन 1 किलो 350 ग्राम और एक बच्चे का वजन 1 किलो 650 है. सभी बच्चों की बारीकी से निगरानी की जा रही है. वहीं, 1 किलो 350 ग्राम के तीनों बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से जनाना अस्पताल रेफर कर दिया गया है.