Meri Kahania

योगी सरकार ने इस कंपनी में लगाया पैसा, दोगुना हो गया पैसा!

जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा को उत्तर प्रदेश सरकार से भारी ऑर्डर मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी को एक बार फिर 2470 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है।
 | 
योगी सरकार ने इस कंपनी में लगाया पैसा, दोगुना हो गया पैसा!

Meri Kahania, New Delhi: इस खबर के बाद GMR पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई और ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत लगभग 10% बढ़ गई। एक वक्त बीएसई इंडेक्स पर शेयर की कीमत 36.59 रुपये तक पहुंच गई। 

क्या है ऑर्डर की डिटेल 

GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड की कंपनी GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (GSEDPL) को दक्षिणांचल (आगरा और अलीगढ़ क्षेत्र) क्षेत्र में एक स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से अवार्ड लेटर मिला है।

बता दें कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है। चयनित स्थानों पर GSEDPL को 25.52 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल, इंटीग्रेट और मेंटेनेंस करना है। इसकी कार्यान्वयन अवधि 93 महीने है। यह ऑर्डर ₹2,469.71 करोड़ का है।

पहले भी मिला ऑर्डर

बता दें कि 3 सितंबर को GSEDPL को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (वाराणसी, आजमगढ़ जोन और प्रयागराज, मिर्ज़ापुर जोन) क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ था।

यह ऑर्डर 5,000 करोड़ रुपये की थी। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, GSEDPL दिए गए क्षेत्र में 50.17 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल, मेंटेनेंस करेगा। यानी 15 दिन के भीतर ही कंपनी को योगी सरकार से कुल 7,470 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। 

तीन महीने में धांसू रिटर्न

पिछले तीन महीने की बात करें तो बीएसई इंडेक्स के मुकाबले जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा को 105% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है। एक महीने की अवधि में शेयर 78% और 15 दिन में 45% तक चढ़ गया है। शेयर ने 6 सितंबर 2023 को 39.20 रुपये के हाई को टच किया। यह 52 वीक का हाई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended